राहौरी (बस्सी ). पापड़ ग्राम पंचायत की आड़ीगैली ढाणी में रविवार को एक खड़ी मोटरसाइकिल में काला सांप घुसने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अंधविश्वास के चलते कई लोग तेजाजी के जयकारे लगाने लगे।