Surprise Me!

IANS Exclusive: Anil Sharma ने 'Gadar 2' की सफलता पर IANS के साथ की खास बात, शेयर की कई अनकही बातें

2025-08-12 6 Dailymotion

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने 'Gadar 2' की सफलता के एक्सपीरियंस को IANS के साथ शेयर किया। अनिल शर्मा ने 'Gadar' को आइकॉनिक बताते हुए कहा, कि फिल्म के दोनों पार्ट 'गदर 1' और 'गदर' 2, हर के हिन्दुस्तानी के दिल की धड़कन है, साथ ही उन्होंने गदर 1 में बच्चे का रोल प्ले करने वाले आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा का जिक्र भी किया और बताया, "शायद ये दुनिया की पहली फिल्म हैं जिसने फिल्म के पहले पार्ट में बच्चे का रोल किया उसी ने बड़े होकर रोल को प्ले किया।" अनिल शर्मा ने भविष्य में Gadar 3 को बनाने की भी बात कही। वहीं डायरेक्टर ने गदर को पब्लिक की फिल्म बताते हुए थियेटर में फिल्म के टिकट से हुए प्रॉफिट को भी बताया। इसके अलावा आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के यूट्यूब पर रिलीज होने पर उनके इस मूव को बोल्ड बताया। अपने न्यू प्रोजेक्ट के बारे में पूछे जाने पर अनिल शर्मा ने कहा,, "अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं है, अभी सिर्फ तैयारियां चल रही हैं।"

#AnilSharma #Gadar2 #Gadar1 #UtkarshSharma #Bollywood #IndianCinema #Gadar3 #BlockbusterFilm #MovieSuccess #PublicLove #TheaterHit #IconicMovie