कोलकाता में भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल भुट्टो के इंडस वाटर ट्रिटी पर विवादित बयान पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ऐसे बयान देता रहा तो भारत ब्रह्मोस मिसाइलों से जवाब देगा। मिथुन ने मजाकिया लहजे में बताया कि 140 करोड़ लोगों का गंदा पानी एक बांध में जमा किया जाएगा और उसे खोलने पर सुनामी जैसी तबाही होगी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनका पाकिस्तान के लोगों से कोई वैर नहीं है, यह बयान सिर्फ बिलावल भुट्टो के लिए है।