Flood in Bihar : पानी में डूबे घर, सड़क पर बसर करती ज़िंदगियां और कागज़ों में सिमटी सरकारी राहत… गंगा और सहायक नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कई गांवों में बाढ़ का कहर मचा दिया है। प्रशासन ने अब तक प्रभावित इलाकों को ‘बाढ़ग्रस्त क्षेत्र’ घोषित नहीं किया, जबकि लोग मजबूर होकर घर छोड़ने को मजबूर हैं। राहत, नाव, खाना, दवा और सुरक्षित ठिकानों की भारी कमी है।
पानी में डूबे घर, सड़क पर बसर ने जिंदगियां और कागजों में सरकारी राहत दी... गंगा और सहायक नदियों की बढ़ती बाढ़ ने कई इलाकों में बाढ़ का कहर मचा दिया है। प्रशासन ने अब तक प्रभावित क्षेत्र को 'बाढ़ प्रभावित क्षेत्र' घोषित नहीं किया है, जबकि लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है। राहत, नाव, खाना, दवा और सुरक्षित निशान की भारी कमी है।
(((Houses submerged in water, lives spent on the streets and government relief limited to papers… The rising water level of Ganga and its tributaries has caused flood havoc in many villages. The administration has not yet declared the affected areas as 'flood affected areas', while people are forced to leave their homes. There is a huge shortage of relief, boats, food, medicine and safe places.)))
#disastermanagement #nitishkumar #floodinbihar #villageflood #bihar
~PR.338~HT.408~ED.276~GR.124~