राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मानसूनी तंत्र कमजोर से पड़ने से बारिश का दौर थम गया है। इससे कई जिलों में फिर से तापमान बढ़ने लगा है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे कड़क धूप खिली, इससे लोग परेशान हुए। साथ ही हल्की उमस का भी जोर रहा। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो इन जिलों में भी बारिश का दौर थम गया है। इन दिनों में भी फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है और लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है।