शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली‑NCR में आवारा कुत्तों को ठिकानों में भेजने वाले आदेश पर स्पष्ट रूप से असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि यह आदेश उन मासूम व बेज़ुबान जानवरों के साथ अन्याय है, जो अपनी ओर से अपनी बात नहीं रख सकते। उन्होंने सरकारों और नगर निगमों से सवाल किए कि अगर जांच‑परख और पूरक व्यवस्था पहले से तैयार नहीं थी, तो ऐसे फरमान जारी करना कैसे उचित हुआ? इसका बोझ तो इन जानवरों पर ही पड़ रहा है।
#StrayDogs #SupremeCourtIndia #PriyankaChaturvedi #DogRelocation #AnimalRights #DelhiNews #ShivSenaUBT #StrayDogControversy #DogShelters #StreetDogs #DelhiNCR