दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर में बहस तेज हो गई है। आम जनता के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी इस फैसले पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर गुस्सा, इमोशनल रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वहीं टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी इस मामले में अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इस पोस्ट पर एक इमोशनल टेक्स्ट लिखा, कि "जब आप किसी कुत्ते को उसकी गली से हटाते हैं, तो आप न केवल उस जानवर को हटा रहे होते हैं, बल्कि आप उसकी पूरी दुनिया उससे छीन रहे होते हैं, वह गली ही उसका घर है।"
#StrayDogs #ShelterHomes #SupremeCourt #AnimalRights #AnimalWelfare #DelhiNCR #PublicOpinion #CelebritiesSpeak #EmotionalReaction #SocialMediaDebate