मुंबई: आईएएनएस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में निर्देशक रमेश सिप्पी ने शोले फिल्म के 50 साल पूरे होने पर अपनी यादें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि अगर वह आज शोले बनाते तो वह इसे और भी अलग तरीके से बनाते लेकिन फिल्म की स्टोरी वही रहेती। रमेश सिप्पी ने कहा की, जब शोले रिलीज हुई थी, तो सिनेमाघर में किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, सब कोई शॉक में थे, जैसे ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी। उन्होंने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के एक्टिंग की तारीफ की और कहा कि दोनों ने अपनी भूमिकाओं में जान डाल दी थी।
#Sholay #RameshSippy #bollywood