मुंबई, महाराष्ट्र: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'Sholay' के 50 साल 15 अगस्त, 2025 को पूरे हो रहे हैं। फिल्म की गोल्डन जुबली को लेकर 'नदिया के पार' फेम एक्टर सचिन पिलगांवकर ने IANS से खास बातचीत में कहा, "मैं अपने आप को खुश किस्मत समझता हूं कि मैं शोले का हिस्सा हूं।" इसी के साथ उन्होंने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए फिल्म से जुड़े खूबसूरत पल शेयर किए। एक्टर ने इस दौरान यह भी बताया कि वो कैसे इस फिल्म का हिस्सा बने थे।
#SachinPilgaonkar #SachinPilgaonkarInterview #SachinPilgaonkarInterviewwithIANS #IANSExclusive #Sholay50Years #BollywoodClassic #IndianCinemaIcon #SholayLegends #GoldenJubilee