Janmashtami 2025 पर Big Alert, भूलकर भी न करें ये 1 गलती, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान। इस वीडियो में जानें जन्माष्टमी पूजा से जुड़े वो गुप्त नियम जो हर किसी को पता होने चाहिए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और तमाम तरह के उपाय करते हैं। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से श्रीकृष्ण भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रानुसार, जन्माष्टमी के दिन अनजाने में की गई कुछ गलतियां आपकी पूरी पूजा और व्रत को निष्फल कर सकती हैं? ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करना वर्जित माना गया है। इन गलतियों को करने से भगवान कृष्ण नाराज हो सकते हैं और आपको लाभ की जगह भारी आर्थिक और पारिवारिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
About the Story:
This video provides a detailed guide on the common mistakes to avoid during the Krishna Janmashtami 2024 festival. It explains the critical rules based on Jyotish (Astrology) and Vastu Shastra that devotees should follow during the fast (vrat) and puja rituals. Committing these mistakes can lead to negative consequences and displease Lord Krishna. Watch the full video to understand the do's and don'ts for a blessed and successful Janmashtami celebration.
#Janmashtami2025 #KrishnaPuja #Jyotish #OneindiaHindi
~ED.104~HT.408~GR.124~