Mission Sudarshan Chakra: लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का सबसे बड़ा ऐलान! जानिए क्या है 'मिशन सुदर्शन चक्र', भारत का वो भविष्य का सुरक्षा कवच जो दुश्मन की हर मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही भस्म कर देगा। यह सिर्फ़ एक डिफेंस सिस्टम नहीं, बल्कि 'डिफेंस और एक्शन' मोड पर काम करने वाला अचूक अस्त्र है। कैसे AI और अत्याधुनिक रडार की मदद से यह भारत के शहरों और सैन्य ठिकानों को अभेद्य बनाएगा? इस वीडियो में समझिए भारत की इस नई रक्षा क्रांति की पूरी जानकारी, जो 2035 तक देश की तस्वीर बदल देगी।
#IndependenceDay #MissionSudarshan #PMModi #IndianDefence #SudarshanChakra #MakeInIndia #IndianArmy #RedFort #IndependenceDay2025 #BreakingNews #HindiNews
~HT.410~PR.250~GR.124~