Surprise Me!

Rohit Roy के साथ Sanjay Suri, Ronit Roy और Zayed Khan ने शराब को कहा अलविदा!

2025-08-16 9 Dailymotion

एक्टर Rohit Roy, Zayed Khan, Sanjay Suri और Ronit Roy ने मिलकर शराब छोड़ने का फैसला लिया है। एक्टर रोहित रॉय ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने ग्रुप को 'नींबू पानी गैंग' नाम दिया है। रोहित रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनके साथ जायद खान और संजय सूरी नजर आ रहे हैं। एक्टर रोहित रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टेलीविजन के साथ फिल्मों में भी काम किया है।

#RohitRoy #RohitRoyInstagram #RohitRoyInstaPost #RohitRoyNewPhoto #RohitRoy #RonitRoy #ZayedKhan #SanjaySuri #NimbuPaniGang #QuitAlcohol