Trump Putin Meeting: अलास्का में हुई ट्रंप और पुतिन (Vladimir Putin) की ऐतिहासिक बैठक में भारत एक अहम मुद्दा बनकर उभरा. ट्रंप (Donald Trump) ने रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत का इस्तेमाल किया, यह दावा करते हुए कि उनके टैरिफ के कारण भारत ने रूस से तेल खरीदना कम कर दिया है. वहीं, पुतिन ने भारत को एक महत्वपूर्ण वैश्विक भागीदार बताया. यह बैठक भले ही यूक्रेन को लेकर थी, लेकिन इसने भारत को एक मुश्किल कूटनीतिक चौराहे पर खड़ा कर दिया है, जहाँ उसे अपने पुराने दोस्त रूस और रणनीतिक साझेदार अमेरिका के बीच नाजुक संतुलन साधना होगा. इस वीडियो में जानें इस मीटिंग की पूरी कहानी.
#TrumpPutinMeeting #Trump #Putin #IndiaUSRussia #RussiaUkraineWar #Geopolitics #ForeignPolicy #DonaldTrump #VladimirPutin #India #USRussiaRelations #WorldNews
~HT.410~PR.250~ED.276~GR.122~