Surprise Me!

NCERT on Partition: भारत-पाकिस्तान विभाजन के लिए Congress जिम्मेदार NCERT की किताब में क्या लिखा गया

2025-08-16 2 Dailymotion

NCERT on Partition: एनसीईआरटी ने भारत विभाजन के इतिहास पर एक नया मॉड्यूल जारी कर दशकों पुरानी बहस को एक नया मोड़ दे दिया है। 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर जारी इस मॉड्यूल में पहली बार विभाजन के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस (Congress) को जिम्मेदार ठहराया गया है। मोहम्मद अली जिन्ना और लॉर्ड माउंटबेटन के साथ कांग्रेस का नाम 'विभाजन के अपराधियों' की सूची में शामिल है। यह मॉड्यूल बताता है कि जिन्ना की मांग, माउंटबेटन के कार्यान्वयन और कांग्रेस की स्वीकृति ने मिलकर इस त्रासदी को अंजाम दिया। अब स्कूली पाठ्यक्रम में छात्रों को इस ऐतिहासिक घटना का एक नया और विवादास्पद दृष्टिकोण पढ़ाया जाएगा।

#NCERT #NCERTOnPartition #Congress #IndiaPartition #HistoryOfIndia #Jinnah #Mountbatten #IndianHistory #PartitionHorrors #BharatVibhajan #NewSyllabus

~HT.410~GR.122~PR.250~ED.276~