Surprise Me!

मथुरा, वृंदावन में 10 लाख से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु, ऐसे मना रहे जन्माष्टमी का पर्व!

2025-08-16 58 Dailymotion

आज पूरा देश भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस मना रहा है। वहीं भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा, वृंदावन में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज यहां 10 लाख से ज्यादा भक्त भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पर मौजूद हैं। वहीं श्री बांके बिहारी मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि में इस पर्व का एक विशेष महत्तव माना जाता है।

#KrishnaJanmashtami #Janmashtami2025 #5252YearsOfKrishna #LordKrishna #MathuraVrindavan #BankeBihari #KrishnaBirthplace #DevotionInVrindavan