Surprise Me!

Sachin Pilgaonkar ने Supriya को किया खास तरीके से birthday wish, पुरानी यादों को instagram पर किया शेयर

2025-08-16 97 Dailymotion

बॉलीवुड जगत की जानी मानी शख्सियत सचिन पिलगांवकर ने अपनी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर को उनके जन्मदिन पर खास तरीके से विश किया। सचिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने वाइफ सुप्रिया के साथ की कुछ प्यारी तस्वीरों को शेयर किया है। पहली तस्वीर उनके रिश्ते के पुरानी यादों को जोड़ रही हैं, जिसमें सुप्रिया बेहद प्यारी नजर आ रहीं हैं। इस पोस्ट में एक वीडियो भी है जिसमें दोनों कपल डांस करते दिख रहे हैं। पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में सचिन और सुप्रिया के बीच का अटूट प्यार भी झलक रहा है। पोस्ट पर सचिन ने सुप्रिया को अपनी जान बताते हुए बर्थडे विश किया।

#SachinPilgaonkar #SupriyaPilgaonkar #BirthdayWish #BollywoodCouple #LoveStory #DanceVideo #ThrowbackPhotos #RomanticGesture #SocialMediaPost