दिल्ली : NCERT ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर विशेष शैक्षिक मॉड्यूल जारी किया है। NCERT के इस मॉड्यूल पर देश में सियासी संग्राम छिड़ गया है। दरअसल, इस मॉड्यूल में सन 1947 में देश के बंटवारे के लिए तीन पक्षों को जिम्मेदार ठहराया गया है- कांग्रेस... मोहम्मद अली जिन्ना... और माउंटबेटन। इंडी गठबंधन के नेताओं ने इसे Propaganda बताया है। NDA इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस और जिन्ना की सोच एक जैसी है।
#ncert #jinnah #rahulgandhi