बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच राहुल गांधी ने रविवार को रोहतास जिले के सासाराम से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू कर दी है। विपक्ष के मुताबिक इस यात्रा का उद्देश्य राज्य के एसआईआर के जरिए लोगों के मताधिकार पर कथित हमले को उजागर करना और "वोट चोरी" के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाना है। वहीं बीजेपी सहयोगी दलों के नेताओं ने इस कांग्रेस की बेवकूफी बताया है।
#BiharElections2025 #RahulGandhi #VoteAdhikarYatra #VoterRights #ElectoralJustice #DemocracyInDanger #CongressCampaign #BJPvsCongress #ElectionWatchIndia #SaveOurVotes #PublicMovement #VoteForChange