उत्तराखंड: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। वहीं इस सत्र में धामी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। सरकार ने उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2016 और उत्तराखंड गैर-सरकारी अरबी व फारसी मदरसा मान्यता नियम, 2019 को 1 जुलाई 2026 से निरस्त करने का फैसला लिया है। जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है।
#UttarakhandAssembly #MonsoonSession2025 #DhamiGovernment #EducationReform #MadrasaEducation #UttarakhandPolitics #MadrasaBoardRepeal #PolicyChange #2026Reforms #PoliticalDebate #ArabicPersianRules #ReligiousEducation