CG New: छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आमजन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर सृजित करना हमारी प्राथमिकता है।