Navdeep Saini Interview: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपने खास इंटरव्यू में उन्होंने अपनी गेंदबाजी, फिटनेस और कमबैक की रणनीति पर खुलकर बात की है। सैनी ने बताया कि कैसे वो अपनी रफ्तार और सटीकता पर काम कर रहे हैं ताकि दोबारा नीली जर्सी पहन सकें। इस वीडियो में जानिए नवदीप सैनी के भविष्य के प्लान और उन अनसुनी कहानियों के बारे में जो उन्होंने साझा की हैं। क्या गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से उनकी वापसी की राह आसान होगी? देखिए नवदीप सैनी का यह दमदार इंटरव्यू और जानें उनके सारे राज़।
#NavdeepSaini #TeamIndia #IndianCricket #CricketInterview #BCCI #NavdeepSainiComeback #IndianCricketer #FastBowler #CricketNews #GautamGambhir
~PR.250~HT.408~ED.104~