दिल्ली: राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों और वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी को यह बात समझ में नहीं आती कि खेल के मैदान में कितने हिट विकेट और कितने रन आउट हुए हैं, अभी भी मैदान में गच्चा खाएंगे और चुनाव आयोग पर आरोप लगाएंगे। मैदान में मार खाने के बाद भी बोली में तीस मार खान बनते हैं। चुनाव की प्रक्रिया है तमाम तरह की प्रक्रिया होती है पहले जो है। एसआईआर की प्रक्रिया भी चुनाव आयोग की प्रक्रिया का हिस्सा है। अगर अवैध मतदाता हैं और उनकी छंटनी हो रही है तो फिर इनको दिक्कत क्यों हो रही है। केरल में सुभाष चंद्र बोस को लेकर पाठ्यक्रम पर हुए विवाद को लेकर नकवी ने कहा कि हमेशा से ही कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा अलग रही है। वो अपना अलग एजेंडा चलाते हैं। सुभाष चंद्र बोस जी ने दुनिया के लिए क्या किया देश के लिए क्या किया ये सभी लोग जानते हैं। सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने को लेकर कहा कि विपक्ष को भी उनका सहयोग करना चाहिए उनका किसी भी तरह का विवादित कार्यकाल नहीं रहा है।
#RahulGandhi #ElectionCommission #MukhtarAbbasNaqvi #VoterRightsYatra #KeralaControversy #SubhashChandraBose #CommunistIdeology #CPRadhakrishnan #VicePresidentCandidate #IndianPolitics