विपक्षी दलों ने एकजुट होकर आंध्र प्रदेश के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया है और वह NDA के सीपी राधाकृष्णन से मुकाबला करेंगे। यानी अब तक जो दुविधा डीएमके के लिए बताई जा रही थी, वह अब चंद्रबाबू नायडू के लिए खड़ी कर दी गई है। इससे चुनाव रोचक हो गया है।
#news #latestnews #newsanalysis #cpradhakrishnan #sudarshenreddy #shorts #bebaakbhashashorts