Surprise Me!

Twinkle Khanna ने सुनाई ‘वेलकम टू पैराडाइज’ की झलक, shared पोस्ट पर fans ने लुटाया प्यार

2025-08-19 91 Dailymotion

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे फैंस से अपनी किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' को लेकर सवाल पूछ रही हैं। इसमें ट्विंकल किताब का पढ़ते हुए देखी जा सकती हैं। उन्होंने किताब पढ़ते हुए फैंस से सवाल पूछा," 'वेलकम टू पैराडाइज' की कौन-सी कहानी आपके दिल को सबसे ज्यादा छू गई?" उनकी इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'जब प्यार किसी से होता है','बादशाह',और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' जैसी फिल्मों में काम किया। बाद में, उन्होंने एक्टिंग छोड़ इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर आजमाया और मुंबई में अपनी खुद की कंपनी 'द व्हाइट विंडो' शुरू की। ट्विंकल ने 'मिसेज फनीबोन्स' और 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नामक दो फेमस किताबें भी लिखी हैं।


#TwinkleKhanna #WelcomeToParadise #IndianAuthor #BollywoodActress #BookReading #SocialMediaVideo #FanInteraction #ViralVideo #HeartwarmingStories #Storytelling #IndianLiterature #MrsFunnybones #LakshmiPrasad #AuthorLife #InteriorDesigner #CelebrityAuthor #FictionBook #BookPromotion #LiteratureLovers #BookLovers #WritingJourney #CreativeExpression