Vote Adhikar Yatra: आरजेडी नेता (RJD leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के "राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अगली बार पीएम (PM) बनाने के लिए काम करेंगे" वाले बयान पर जेडीयू सांसद (JDU) (MP) संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि वो तीन बार से पीएम (PM) बन रहे हैं। इस देश की जनता उन्हें कभी पीएम (PM) नहीं बनाएगी। लोगों ने उनकी हरकतें देखी हैं। संजय झा ने कहा कि राहुल और तेजस्वी एक-दूसरे को पीएम (PM) और सीएम (CM) बनाते रहते हैं क्योंकि कोई वैकेंसी नहीं है, ना पीएम (PM) के लिए और ना ही सीएम (CM) के लिए। वहीं इस पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सपने दिखा रहे हैं। ना नौ मन घी होगा, ना राधा नाचेगी।
#voteadhikaryatra #tejashwiyadavonrahulgandhi #rahulgandhitejashwiyadav #tejashwiyadavwithrahulgandhi, #rahulgandhitejashwiyadavrally #rahulgandhivoteadhikaryatra #bjp
~HT.410~CO.360~ED.108~GR.124~