Surprise Me!

Parag Tyagi ने लेट वाइफ Shefali के सपने को रखा जारी, काम की लोगों ने जमकर की तारीफ

2025-08-20 24 Dailymotion

मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी अकेले हो गए हैं। लेकिन, एक्ट्रेस के लिए उनके दिल में प्यार कम नहीं हुआ है। उनके जाने के बाद भी वे शेफाली को याद करते रहते हैं और उनके द्वारा शुरू किए गए नेक कामों को जारी रखे हुए हैं। दरअसल, उनकी लेट वाइफ शेफाली जरीवाला एक एनजीओ चलाती थीं। इसका नाम शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन है। इसके जरिए शेफाली गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाती थीं। अब उनके जाने के बाद एक्ट्रेस के पति ने ये नेक काम जारी रखा है। इसका एक वीडियो पराग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वे स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो देख लोग पराग त्यागी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

#ShefaliJariwala #ParagTyagi #RIPShefali #RiseFoundation #GirlsEducation #WomenEmpowerment #EmotionalTribute