Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ( CP Radhakrishnan) और विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan Reddy) के बीच मुकाबला दिलचस्प है। एक तरफ राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी राधाकृष्णन हैं, जिनकी 2019 के हलफनामे के अनुसार कुल संपत्ति 67 करोड़ रुपए से ज्यादा है। उनके पास करोड़ों की जमीन, इमारतें और बेशकीमती गहने हैं। दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी हैं, जो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। उनकी संपत्ति का कोई सार्वजनिक ब्योरा नहीं है, पर अनुमान है कि वह राधाकृष्णन से काफी कम है। यह वीडियो इसी दौलत के अंतर की पड़ताल करता है।
#VicePresidentElection #CPRadhakrishnan #BSudarshanReddy #NetWorth #NDAvsINDIA #IndianPolitics #UprashtrapatiChunav #RichestPolitician #Election2025 #PoliticalNews
~PR.250~ED.276~HT.96~GR.122~