ऐसा क्या करे कि गलत योनि में जन्म ना मिले
यह उद्धरण कर्म के सिद्धांतों और पुनर्जन्म के चक्र से संबंधित एक महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठाता है। लेखक इस बात पर चिंतन कर रहा है कि व्यक्ति ऐसा क्या करे जिससे उसे गलत योनि में जन्म न मिले, यानी जीवन के अगले पड़ाव में उसे किसी निम्न या अवांछित रूप में जन्म लेने से बचा जा सके। यह वाक्यांश यह भी दर्शाता है कि इस अवधारणा में विश्वास रखने वालों के लिए कर्मों का सीधा संबंध भविष्य की परिस्थितियों से है, और वे अपने वर्तमान कार्यों के माध्यम से अपने पुनर्जन्म की दिशा को प्रभावित करने की संभावना तलाश रहे हैं।
वरिष्ठ हनुमान जी पुणे बांध गार्डन रोड के यहां सिद्ध स्थान है जहां संपूर्ण मुफ्त हर तरह के समस्या का समाधान महाराज श्री द्वार हर रविवर को होता है. दैविक भौतिक समस्याओं का समाधान किया जाता है.
यहा भगवंत कथा, रामायण, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण को बधावा दिया जाता है नकी अंधविश्वास और पाखंड को , भक्ति ज्ञान सत्संग भजन कीर्तन करना है और समस्या का समाधान लेना है वही आये , 5 से 21 पेशी में आराम लगता है.
*पूजा, पाठ, यंत्र के नाम पर किसी तरह की फीस नहीं है सम्पूर्ण निशुल्क सेवा है (अंधविशवास और पाखंड का कठोर विरोध )
Only WhatsApp- 9404207197
location-
Near Rubby Hall Metro Station, Bund Garden Road, Pune 411001
(not available on Google map please whatsapp for full address)
अगले जन्म में क्या बनोगे, मनुष्य जन्म कब मिलेगा, मनुष्य जन्म कैसे मिलता है, पुनर्जन्म कैसे मिलेगा, नर्क में मिलने वाली सजा, आत्मा के साथ क्या होता, नरक में विलाप करती आत्मा, जन्म और मृत्यु, शास्त्र क्या कहते, मरने के बाद क्या होता है, 84 लाख जन्म