Surprise Me!

Constitution Amendment Bill: विपक्ष ने Bill की Copy फाड़कर Amit Shah की तरफ फेंकी,भड़के Sambit Patra

2025-08-20 13 Dailymotion

Constitution Amendment Bill: सरकार ने गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार या हिरासत में लिए जाने पर प्रधानमंत्री (Prime Minister), केंद्रीय मंत्री (Union Ministers)और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाने का प्रावधान करने के लिए संसद में तीन बिल पेश किए। इस दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, विपक्ष ने बिल का विरोध किया और उसकी कॉफी फाड़कर सदन में उछाली। इस पर बीजेपी सांसद ( BJP MP) संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि संसद में विपक्षी सांसदों, खासकर कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) ने जिस तरह का व्यवहार किया, वैसा इतिहास में कभी नहीं हुआ... जिस तरह से विपक्षी सांसदों ने बिल की प्रतियां फाड़ीं और फेंकीं। इतना ही नहीं बल्कि बिल की प्रतियां केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की ओर फेंकी गईं... उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा एक काला अध्याय लिखा गया है...संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि उन्होंने ये सब भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए किया... उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा इस तरह का बिल लाया गया था, तो इसमें उल्लेख किया गया था कि प्रधानमंत्री (Prime Minister), राष्ट्रपति (President), उपराष्ट्रपति ( Vice-President) के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सकता... लेकिन इस बिल में प्रधानमंत्री (Prime Minister), केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers), राज्य मंत्रियों और मुख्यमंत्री (Chief Minister) के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है... संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि इसका मतलब है कि विपक्ष चाहता है कि सरकारें जेल से चलाई जाएं... देश इस पाखंड को देख रहा है..."

#ConstitutionAmendmentBil #NewParliamentBill #ModiSarkar #Parliament #IndianPolitics #NewBill #IndianPolitics #AntiCorruptionBill #DaagiNetaBill #HindiNews #LatestUpdates #modigovernment #parliament #primeminister #130thConstitutionalAmendmentBill #asaduddinowaisi #amitshah #130thConstitutionalAmendmentBill #loksabha #ConstitutionAmendmentBill #breakingnews #pmmodi

~CO.360~HT.408~ED.110~GR.122~