Surprise Me!

Constitution Amendment Bill: संविधान संशोधन बिल पर Nishikant Dubey ने Rahul Gandhi को कैसा सुनाया

2025-08-21 4 Dailymotion

Constitution Amendment Bill: बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री (PM), मुख्यमंत्रियों (CMs)और मंत्रियों (ministers)को हटाने संबंधी विधेयक को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि .. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) , कांग्रेस (Congress) और पूरे विपक्ष की राजनीति ट्यूशन और ट्वीट पर चलती है। अगर कोई प्रधानमंत्री (PM), सांसद या मंत्री जेल में बंद हो जाए, तो क्या उन्हें इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए.... अमित शाह ( Amit Shah) गुजरात के गृह मंत्री थे... क्या वे जेल नहीं गए। क्या उन्होंने जेल जाने से पहले इस्तीफ़ा नहीं दिया... उन्होंने अदालत से बरी होने तक कोई संवैधानिक पद नहीं संभाला। कर्नाटक में उमा भारती (Uma Bharti) के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफ़ा दिया और फिर कर्नाटक कोर्ट गईं। उन्हें जेल भी नहीं हुई लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया क्योंकि उन्हें समन भेजा गया था। लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) पर हवाला का मामला दर्ज था। उन्होंने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे दिया और बरी होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ा... लेकिन आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जैसे लोग जेल से ही मुख्यमंत्री बने रहते हैं... अगर ऐसा कोई विधेयक लाया जा रहा है तो इसमें ग़लत क्या है। इसमें प्रधानमंत्री (PM) भी शामिल होंगे... आपातकाल लागू होने के बाद, एक संशोधन लाया गया था कि किसी भी तरह के अपराध के लिए प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती... समानता के अधिकार के तहत अगर प्रधानमंत्री कोई अपराध करते हैं तो उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए।

#ConstitutionAmendmentBil #NewParliamentBill #ModiSarkar #Parliament #IndianPolitics #NewBill #IndianPolitics #AntiCorruptionBill #DaagiNetaBill #HindiNews #LatestUpdates #modigovernment #parliament #primeminister #130thConstitutionalAmendmentBill #asaduddinowaisi #amitshah #130thConstitutionalAmendmentBill #loksabha #ConstitutionAmendmentBill #breakingnews #pmmodi

~CO.360~HT.408~ED.276~GR.122~