PM Modi Bihar Begusarai Visit: बिहार के बेगूसराय में जब एक माँ का दर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने छलक उठा तो सबकी आंखें नम हो गईं। अपनी बेटी की हत्या से टूटी इस बिहारी महिला ने पीएम मोदी के काफिले के इंतज़ार में रोते हुए कहा, "मोदी कुछ नहीं करते, बेटी बचाओ का नारा झूठा है।" इस वीडियो में देखें उस लाचार माँ का दर्द, जो अपनी मारी गई बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है। क्या इस माँ को न्याय मिलेगा? क्या प्रधानमंत्री इस महिला की पुकार सुनेंगे? यह वीडियो बिहार की कानून व्यवस्था और एक माँ की बेबसी पर कड़े सवाल खड़े करता है।
#BiharNews #Begusarai #PMModi #JusticeForDaughter #BetiBachaoBetiPadhao #Bihar #CrimeAgainstWomen #ModiInBihar #ViralVideo #HindiNews
~PR.250~HT.318~