Surprise Me!

Saba Khan की शादी की तस्वीरें आईं सामने , social media पर शेयर की 'Nikah journey'

2025-08-23 15 Dailymotion

अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली और बिग बॉस-12 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सबा खान ने शादी कर ली है। सबा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। शादी के इस खास मौके पर उनकी फैमिली और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। सबा खान के लाइफ पार्टनर वसीम नवाब एक बिजनेसमैन हैं और जोधपुर के नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सबा की सिस्टर सोमी खान भी उनके साथ बिग बॉस सीजन-12 में नजर आई थीं। वे भी उनकी शादी के समारोह में मौजूद थीं। गौरतलब है कि सोमी ने भी कुछ महीने पहले ही आदिल खान के साथ शादी की थी।


#SabaKhan #BiggBoss12 #SabaKhanWedding #WasimNawab #NawabFamily #JodhpurWedding #CelebrityWedding #IndianActress #RealityTV #SomiKhan #SisterGoals #PrivateCeremony #WeddingPics #InstaBride #BiggBossFame #RoyalWedding #WeddingInspo #BridalLook #WeddingCelebration #CoupleGoals #WeddingVibes #ViralNews