बेफिक्रे फिल्म में रणवीर सिंह के साथ लगभग 23 किसिंग सीन कर वाणी कपूर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस वक्त वो चर्चाओं में छा गईं और उनकी बोल्ड ऑन-स्क्रीन इमेज ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। आज वही वाणी कपूर अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। तो आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उन्होंने मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का ये सफर कैसे तय किया? वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त 1988 को दिल्ली में हुआ, और वहीं पर ही एक्ट्रेस पली-बढ़ी। शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे, वॉर और बेल बॉटम जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं वाणी ने ग्लैमर और लाइमलाइट से भरे अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की।
#VaaniKapoor #BollywoodActress #VaaniKapoor #VaaniKapoorBirthday #VaaniKapoorNews #VaaniKapoorBollywoodActress #VaaniKapoorModelingCareer #VaaniKapoorBefikreActress #ShuddhDesiRomanceActress #VaaniKapoorShuddhDesiRomanceActress #Befikre #ShuddhDesiRomance #BirthdayGirl #Bollywood