Surprise Me!

India-US Postal Service Ban: America के इस फैसले से भारत ने बंद की Postal Service, जानें पूरा मामला

2025-08-23 117 Dailymotion

India-US Postal Service Ban: भारत ने America को क्यों रोकी डाक सेवा? मचा हड़कंप | Oneindia Hindi
अमेरिकी प्रशासन के एक फैसले के बाद भारत ने यह कड़ा कदम उठाया है, जानिए अब क्या भेजा जा सकेगा और क्या नहीं।
भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका के लिए भेजी जाने वाली डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। 25 अगस्त से लागू हुए इस फैसले के पीछे अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी किए गए नए नियम हैं, जिनमें स्पष्टता की भारी कमी है। इस वजह से एयर कैरियर कंपनियों ने अमेरिका जाने वाले डाक कंसाइनमेंट को ले जाने से साफ इनकार कर दिया है।
यह पूरा मामला अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई को जारी एक कार्यकारी आदेश के बाद शुरू हुआ। इस आदेश में 800 अमेरिकी डॉलर तक के आयातित सामानों पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट को खत्म कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार, 29 अगस्त से 100 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कीमत के किसी भी सामान पर अमेरिका में सीमा शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। एयर कैरियर कंपनियों का कहना है कि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) द्वारा जारी दिशानिर्देशों में यह स्पष्ट नहीं है कि इस टैरिफ को कौन सी पार्टी वसूलेगी और इसे भेजने की प्रक्रिया क्या होगी।
About the Story:
India has temporarily suspended most postal services to the United States from August 25th. This decision by the Ministry of Communications comes after air carriers refused to transport consignments due to a lack of clarity on new US customs regulations. An executive order by the US administration has imposed tariffs on goods valued over $100, and carriers are unprepared to manage the new fee collection process. This video explains the new American rules, why India took this step, and which items are exempted from this suspension.

#IndiaUSPostBan #USCustomsRule #USTariff #BreakingNews #OneindiaHindi