Surprise Me!

'Kumkum' फेम Juhi Parmar ने शेयर किए बेटी के साथ स्पेशल vacation moments

2025-08-25 1,134 Dailymotion

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार एक सिंगल मदर हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे फिटनेस को लेकर भी काफी अलर्ट दिखती हैं। मां-बेटी की जोड़ी अक्सर इंस्टाग्राम पर योगासन या एक्सरसाइज करती दिख जाती है। जूही हाल ही में बेटी समायरा के साथ अबू धाबी ट्रिप पर थीं। इस ट्रिप के खुशनुमा पलों को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। इसमें मां-बेटी के बीच का प्यार और बेहतरीन बॉन्ड दिख रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें, तो जूही परमार ने'कुमकुम' सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 की विजेता भी रहीं। साल 2018 में जूही ने ओटीटी सीरीज 'ये मेरी फैमिली' से डेब्यू किया। इसमें वो 90 के दशक की मां की भूमिका में नजर आई थीं।


#JuhiParmar #Samairra #MotherDaughterGoals #SingleMom #AbuDhabiTrip #VacationVibes #TravelDiaries #TravelMemories #MomLife #ParentingGoals #FitnessJourney #YogaLife #TVActress #Kumkum #BiggBoss5Winner #OTTSeries #YeMeriFamily #IndianTelevision #CelebrityMom #MomAndDaughter #SocialMediaStar #TravelWithMom