SSC Student Protest : SSC समेत तमाम परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में छात्र धरना (Delhi Protest))दे रहे हैं। इस आंदोलन में शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं। इस महाआंदोलन को गोरखपुर ( Gorakhpur) के युवाओं का भी समर्थन मिला है। दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (DDU) गोरखपुर (Gorakhpur) के छात्रों ने अपना पूरा सपोर्ट जताया। इनका कहना है कि छात्रों की मांग जायज है और सरकार छात्रों के साथ गलत कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और शिक्षक को दबाना समाज हित में नहीं है। गोरखपुर (Gorakhpur) के छात्रों ने धरना दे रहे छात्रों की मांगें जल्द पूरा करने की मांग की। दरअसल दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में जो आंदोलन हो रहा है वो एसएससी परीक्षाओं (SSC Exams) में कथित धांधली, प्रश्न-पत्रों में गलती, परीक्षा में देरी और परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था के विरोध में किया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि वर्तमान वेंडर पूरी तरह विफल रहा है, इसकी वजह से परीक्षा में धांधलेबाजी और तकनीकी समस्याएँ आ रही हैं।
#SSCStudentProtest #SSCProtest #AshabAhmadAnsari #neetumam #ramleelaground #Eduquity #SSCProtest25August #ssc_job_chor #chhatramahaandolan #ramlilamaidan #sscprotest #examscam
~CO.360~HT.408~ED.108~