बॉलीवुड में अपने बेहतरीन काम से खास जगह बनाने वालीं फेमस फिल्ममेकर फराह खान बॉलीवुड के अलावा, इन दिनों सोशल मीडिया पर भी अपने व्लॉग के लिए बेहद पॉपुलर हो चुकीं हैं। वे अक्सर अपने कुक दिलीप के साथ फनी वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में फराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके कुक दिलीप फनी डांस करते दिख रहे हैं। दिलीप आर्यन खान की वेब सीरीज के सॉन्ग 'बदली सी हवा' पर डांस कर रहे हैं और फराह उनके इस फनी डांस के लिए शाहरुख खान और आर्यन खान से सौरी बोलती दिख रही हैं। इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा और शाहरुख़ ख़ान ने अपने रिएक्शन भी दिये है। फराह पोस्ट पर शाहरुख़ ख़ान और उनके बेटे आर्यन खान को टैग करते हुए उनकी वेब सीरीज के इस सॉन्ग को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं यूजर्स पोस्ट पर प्यार लुटाते दिखे।
#FarahKhan #Bollywood #ViralVideo #FunnyDance #DilipDance #InstagramReels #AryanKhan #ShahRukhKhan #WebSeries #BadliSiHawa #CelebrityVlog #MalaikaArora #SocialMediaBuzz #EntertainmentNews #TrendingNow #DanceVideo #ComedyReel #FanReactions #ViralContent #CelebSupport #IndianVlogger #ReelTrend