Surprise Me!

Birthday Special: Neha Dhupia ने कैसे तय किया मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक का बेबाक सफर?

2025-08-27 42 Dailymotion

अपने बिंदास और बेबाक अंदाज से हर किसी का दिल जीतने वाली नेहा धूपिया आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। चाहे बात हो उनकी फिल्मों की, फैशन सेंस की या फिर उनके बेबाक बयानों की नेहा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। तो आइए आज नेहा धूपिया के जन्मदिन पर जानते हैं कोच्चि की नेहा ने कैसे अपने करियर की शुरुआत की और सिनेमा जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया। नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को केरल के कोच्चि में हुआ था। नेहा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और साल 2002 में 'फेमिना मिस इंडिया' का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने 'मिस यूनिवर्स 2002' में भारत को Represent किया। जहां नेहा टॉप 10 फाइनलिस्ट में शामिल हुईं। यहीं से उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में पहचान मिली।