टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा आज 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दमदार अभिनय, स्टाइलिश पर्सनालिटी और बिंदास अंदाज से उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीता है। जन्मदिन के इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर उनके करीबियों तक, हर कोई उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है। तो चलिए आज करणवीर बोहरा के जन्मदिन पर जानते हैं एक्टर की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में। एक्टर करणवीर बोहरा का जन्मदिन 28 अगस्त 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ। 'कसौटी जिंदगी की', 'कुबूल है' और 'नागिन 2' जैसे शानदार टीवी शो का हिस्सा रहे करणवीर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'जस्ट मोहब्बत' से की।
#KaranvirBohra #BirthdayBoy #TVActor #BollywoodTV #KaranvirBohraBirthday #IANSBirthdaySpecial #KaranvirBohraNews #KaranvirBohrastory