Surprise Me!

Kevin Hassett warns India:Tariffs War के बीच Trump के सलाहकार ने भारत को दी सीधी चेतावनी, कहा ये

2025-08-28 9 Dailymotion

Tariffs War: Trump के सलाहकार ने भारत को दी सीधी चेतावनी, क्या बदलेगा रुख? अमेरिका और भारत के बीच गहराते टैरिफ विवाद ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक नया मोड़ ले लिया है।
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच, राष्ट्रपति ट्रंप के आर्थिक सलाहकार कैविन हैसेट ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है। हैसेट ने साफ कहा है कि अगर भारत झुकने से इनकार करता है तो राष्ट्रपति ट्रंप अपना रुख नरम नहीं करेंगे। कैविन हैसेट की यह टिप्पणी तब आई है जब भारतीय आयातों पर टैरिफ 27 अगस्त से दोगुना होकर 50% हो गया है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए, कैविन हैसेट ने भारत के व्यापारिक रुख को लेकर निराशा व्यक्त की और आरोप लगाया कि अमेरिका उत्पादों के लिए अपना बाजार खोलने में भारत अड़ियल रवैया अपना रहा है।
हैसेट ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को 'जटिल' बताया। उन्होंने रूस पर डाले जा रहे दबाव का भी जिक्र किया और कहा कि भारत का हमारे उत्पादों के लिए अपने बाजार खोलने पर अड़ियल रवैया भी एक बड़ा कारण है। यह विवाद केवल टैरिफ तक सीमित नहीं है, बल्कि डेयरी व्यापार और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों पर भी अमेरिका भारत पर दबाव बना रहा है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा और तेल वहीं से खरीदेगा जहां से उसे सस्ता मिलेगा।
यह Tariffs War अब चरम पर पहुंच गई है, जिसमें भारतीय वस्तुओं पर कुल 50% टैरिफ लागू हो गया है, जिसमें से 25% रूसी तेल खरीद के लिए लगे जुर्माने के रूप में है। यूएस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट ने भारत के इस 'जिद' का जिक्र किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह Tariffs War कब और कैसे शांत होती है, क्योंकि भारत ने अमेरिका के साथ अपनी पोस्टल सर्विस पर भी रोक लगा दी है।
About the Story:
This video discusses the escalating trade tensions between the US and India, with US economic advisor Kevin Hassett warning India against its stance on tariffs. The US has doubled tariffs on Indian imports to 50%, citing India's "stubbornness" in opening its markets. The dispute also involves India's oil purchases from Russia and the dairy trade.

#TrumpIndia #TariffsWar #IndiaUSRelations #OneindiaHindi

Also Read

'भारत पर परमाणु बम गिराओ', अमेरिका से आई नई धमकी! कौन देख रहा इंडिया को बर्बाद करने का सपना? :: https://hindi.oneindia.com/news/international/catholic-school-in-minneapolis-shooter-etches-chilling-notes-on-weapons-1372689.html?ref=DMDesc

केजरीवाल ने टैरिफ पर मोदी सरकार को घेरा, ट्रंप को बताया 'कायर आदमी', जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/kejriwal-press-conference-highlights-slams-modi-govt-on-tariff-calls-trump-coward-key-points-details-1372629.html?ref=DMDesc

'Tariff को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है', टैरिफ पर भारत और अमेरिका में बातचीत के खुले हैं रास्‍ते :: https://hindi.oneindia.com/news/international/there-is-no-need-to-panic-now-the-way-is-open-for-talks-between-india-and-america-on-tariff-1372277.html?ref=DMDesc