Surprise Me!

PM Modi China Visit : पीएम मोदी की चीन यात्रा Tariff का तोड़ है या चीन का Dragon Diplomacy, SCO

2025-08-30 9 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद चीन दौरे पर रहेंगे...यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि मोदी सात साल बाद चीन की धरती पर कदम रख रहे हैं। अमेरिका के ट्रैरिफ दबाव के बीच भारत-चीन के रिश्तों को सुधरने की नजर से देखा जा रहा है...पीएम मोदी की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नई दिल्ली को बीजिंग के साथ वॉशिंगटन की तुलना में कहीं ज्यादा कठिन आर्थिक संतुलन साधना पड़ रहा है। भारत के लिए चीन के साथ व्यापार सिर्फ अर्थव्यवस्था का सवाल नहीं है, बल्कि इसमें रणनीतिक जोखिम, ज्यादा उत्पादन का दबाव और ऐसे पड़ोसी से डील करना शामिल है जिसका राजनीतिक और सैन्य रुख अक्सर भारतीय हितों के खिलाफ रहता है। इसलिए कहा जा सकता है कि चीन से व्यापार आसान नहीं बल्कि चुनौती है...और वो कैसे ये भी देख लीजिए...

#ModiInChina #pmmodichinavisi #IndiaChinaRelations #SCO2025 #ModiDiplomacy #IndiaVsChina #DragonDiplomacy #AtmanirbharBharat #USChinaTradeWar #IndiaFuture #OneIndia