India China Relation: 2014 में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) और राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का साबरमती पर झूला प्रतीक था भारत-चीन संबंधों की नई शुरुआत का, लेकिन 2020 में गलवान घाटी में सैनिकों के बीच हिंसक झड़प ने रिश्तों में खटास डाल दी। अब भारत ने चीन पर अपनी आर्थिक निर्भरता घटाई है और एक सतर्क दृष्टिकोण अपनाया है। वैश्विक तनाव, जैसे चीन-अमेरिका के बीच, भारत के लिए नई चुनौतियाँ और अवसर लेकर आए हैं। आगामी मुलाकात में, गर्मजोशी कम और संवाद बनाए रखने पर ज्यादा ध्यान होगा, ताकि सीमा पर शांति बनी रहे और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके।
#IndiaChinaRelation #PMModiChinaVisit #IndiaChinaDiplomacy #PMModiChina #IndiaChinaTensions #IndiaChinaNews #ForeignMediaReports #ModiInChina #IndiaChinaRelationsExplained #ChinaVisit2025 #IndoChinaRelations #ModiChinaTrip #DiplomaticRelations #IndiaChinaBorder #InternationalPolitics #IndiaChinaSummit
~HT.410~PR.250~ED.108~GR.124~